अमेठी विजय कुमार सिंह
आज दिनांक 08.04.2020 को पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के व्यक्तिगत ट्विटर एकाउंट पर तौसीर मोबाइल नंबर 919880849 द्वारा ट्वीट किया गया कि मेरे 01 वर्ष 04 माह के बच्चे का Cerelac (सेरेलेक) खत्म हो गया है । बच्चा Cerelac (सेरेलेक) के अलावा और कुछ नहीं खाता है । कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाकडाउन के कारण मैं इन्हौना Cerelac (सेरेलेक) लेने नहीं जा पा रहा हूँ ।
उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी प्रभारी इन्हौना को ट्वीट में दिये गये मोबाइल नंबर 9198808495 पर संपर्क कर Cerelac (सेरेलेक) पहुँचाने हेतु बताया गया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज द्वारा द्वारा मोबाइल नंबर 9198808495 पर संपर्क कर तौसीर पुत्र मतीन अहमद गढ़ी दिलावल थाना शिवरतगंज जनपद अमेठी को उनके 01 वर्ष 04 माह के बच्चे के लिए Cerelac (सेरेलेक) पहुंचाया गया तथा आवश्यकता होने पर पुन: सूचित करने हेतु बताया गया । परिवार वालों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिए ।
No comments:
Post a Comment