Sunday, April 5, 2020

प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी गरीबों की सहायता करें :मुस्तफा हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा हुसैन ने भी गरीबों में राशन के पैकेट वितरण किए

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा गरीबों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने गरीबों की सहायता के लिए स्वार क्षेत्र के ग्राम मिलक नौखरीद, पट्टी कलां एवं रामपुर शहर के मुहल्ला नालापार, शाहबाद गेट आदि क्षेत्रों में खाद्यान्न के रूप में राशन के पैकेट वितरण किए। 

मुस्तफा हुसैन ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार व प्रशासन का साथ दें। घरों से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सरकार व प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और गरीबों को सहायता भी पहुंचा रही है। सभी लोग हिम्मत और धैर्य रखें।

No comments:

Post a Comment