40 कुन्टल आटा व अब तक सैकडो परिवार को पहुंचाई गयी राशन किट
प्रतिदिन बंट रहे लगभग 2000 लंच पैकेट भी पहुचा रहे गरीबो को राहत
मौदहा हमीरपुर। गरीब बेबस व देहाडी मजदूर लाकडाउन के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे थे। जिनकी मदद को कस्बे के तमाम समाजसेवियों सहित प्रशासन भी मदद को आगे आया और इनके अथक प्रयास के बाद अब कस्बे के हालात सामान्य है। जहां एक ओर प्रशासन लाकडाउन का पालन कुशलता से करवा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मे किसी को खाने पीने की कोई समस्या न आये इसके लिये भी भरसक प्रयास कर रहा है। लोगो को राहत पहुंचाने के लिये प्रशासन समाजसेवियो की भी मदद ले रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन प्रशासन और समाज सेवियो की तरफ से लगभग 1500 से 2000 तक लंच पैकेट गरीबो के बीच वितरित किये जा रहे है। जबकि इसके अतिरिक्त कई समाज सेवियो द्वारा सैकडो गरीब परिवारो के बीच राशन सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं एक सोनी परिवार की तरफ से 40 कुन्टल आटा भी वितरित करवाया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये पूरे देश मे लाकडाउन का आज 11वां दिन है। लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घरो मे कैद है। जिसके चलते गरीब देहाडी मजदूरो के सामने आर्थिक संकट आन खडा हो गया था। आर्थिक तंगी के चलते देहाडी मजदूरो के बच्चो को भूखे सोने की नौबत आ गयी थी। जिसके चलते प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आमजनमानस की मदद को कस्बे के तमाम समाजसेवी संगठन सामने आये जबकि कुछ तो स्वतन्त्र रूप से लंच पैकेट लोगो के बीच वितरित कर रहे है।
कस्बे मे लाकडाउन के लागू होते ही देहाडी मजदूरो की मदद को प्रशासन के साथ कस्बे के युवाओ ने भी आगे आकर मोर्चा
No comments:
Post a Comment