हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मा0 प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों हेतु निःशुल्क रिफिलिं की व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत उज्जवला कनेक्शन धारकों को अधिकतम तीन निःशुल्क रिफिल प्राप्त होगें तथा सरकार द्वारा रिफिल की रकम सीधे कनेक्शन धारकों के खाते मेें भेजी जायेगी, धनराशि प्राप्त करने के उपरान्त उपभोक्ता को रजिस्टर्ड फोन, एैप व व्यक्तिगत रूप से गैस की बुकिंग करानी होगी तथा बुक की गयी गैस प्राप्त करने हेतु उपभोक्ताओं को गैस मूल्य का भुगतान करना होगा, और संबंधित एजेन्सी द्वारा डिलिवरी की सूचना वेवसाइट पर अंकित की जायेगी।उन्होने कहा कि अंकन के उपरान्त सरकार द्वारा दूसरी रिफिल की धनराशि उपभोक्ता के खाते में भेजी जायेगी एवं रिफिल प्राप्त करने के 15 दिन के उपरान्त दूसरी बुकिंग करायी जा सकेगी तथा उपरोक्तानुसार यह क्रम दोहराया जायेगा। श्री पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को गैस एजेन्सी से कोई धनराशि प्राप्त नही होगी और न ही एजेन्सी से कोई सिलेन्डर निःशुल्क प्राप्त होगा, उपभोक्ताओं को गैस का मूल्य एजेन्सी को चुकाना होगा जिसकी प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा सीधे उपभोक्ताओं के खाते में की जायेगी।
No comments:
Post a Comment