Tuesday, April 14, 2020

प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बाहर प्रांत (शहर) से आये हुए 102 लोगों को मास्क सेनेटाइजर देकर मेडिकल टीम के सहयोग से करवाया कोरेन्टीन




संवाददाता दिनेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

 मेडिकल टीम  अमेठी/तिलोई/ब्लाक बहादुरपुर ग्रामसभा मोहना ग्राम प्रधान शिल्पी त्रिपाठी एवं प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा बाहर जनपदों (शहरों) से आये हुए 102 अागंतुक लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, देकर लॉक डाउन के चलते उचित दूरी बनाकर रहने कहा गया इस प्रकार लोगों को जागरूकता की अपील करते हुए ! क्रमशः अपना अपना शारीरिक परिक्षण पुरसतगंज सी एच सी द्वारा आये हुए चार सदस्य मेडिकल टीम डाक्टर इश्तियाक की अध्यक्षता में क्षेत्रिय आशा बहुओं के सहयोग से बड़ी ही सावधानी पूर्ण प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि त्रिपाठी जी के यथक प्रयास से 102 लोगों को मोहना ग्राम की प्रा० पाठशाला अस्थायी कोरेन्टीन केन्द्र में मेडिकल स्कैन कर लोगों को प्रधान प्रतिनिधि त्रिपाठी जी के द्वारा समय समय से केन्द्र पर उपस्थित होकर जाँच करवाने को कहा गया !

जहाँ एक तरफ शासन प्रशासन की नीद उड़ी है वही प्राइमरी पाठशाला में उपस्थित कोविड 19 कोरोना बचाव कोरेन्टीन अस्थायी सेन्टर के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा निर्देशित किया गया की सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय के  जरूरी कमरो को ग्राम प्रधान, सफ़ाई कर्मी , (चौकीदार) की निगरानी में खोले जाये सरकार के आदेशों की सरेआम उडाई जा रहीं धज्जी विद्यालय परिसर में मौजूद शौचालय में ताला लगा रखा है गौरतलब हो की शौचालय के साथ साथ पीने हेतु पानी समरसेबल कक्ष में भी ताला लगा रखा है प्रधान द्वारा कई बार फोन कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया गया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सूचित किया उसके उपरांत भी निराशा हाथ लगीं सैकड़ों की संख्या में आये हुए आगंतुक ,कर्मचारी पीने के पानी एवं शौच के लिए परेशान नजर आये!इतनी बड़ी बाहर से आये हुए आगंतुक की  जनसंख्या को संभालना ग्राम प्रधान को चुनौती पूर्ण कार्य साबित हो रहा है जो वखूबी निभाते है


 

 



 

No comments:

Post a Comment