Saturday, April 11, 2020

प्रधान ने नहीं कराया गांव में दवा का छिड़काव






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

सिद्धौर : जहां एक तरफ पूरा भारत कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है वहीं पूरे भारत को प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार 15 अप्रैल तक क्लॉक डाउन कर दिया गया है प्रशासन द्वारा लोगों को अपने घरों में ही रहने की बार-बार अपील की जा रही है इसी के चलते हर ग्राम सभा के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी अपनी-अपनी ग्राम सभा में दवा का छिड़काव करा रहे हैं लेकिन आपको बताते चलें सिद्धौर ब्लाक के ढेढिया ग्राम पंचायत की प्रधान द्रोपति पुत्र भग्गन रावत द्वारा बसुढिया गांव में न हीं दवा का छिड़काव  करवाया  गया ना ही प्रधान ने गांव का हाल-चाल जाना इस क्रम में जब प्रधान जी से बात की गई तो उनका कहना है कि दवा छिड़काव के लिए कोई मजदूर नहीं मिल रहा है मजदूर मिलने पर दवा का छिड़काव कराया जाएगा सोचने वाली बात यह है कि 10 दिन पूर्व से प्रधान जी को आज तक एक भी मजदूर दवा डलवाने के लिए नहीं मिला पूरे गांव में हर तरफ यह चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि गांव वाले इसको लेकर काफी नाराज हैं।


 

 



 



No comments:

Post a Comment