रामपुरा जालौन विकासखंड रामपुरा के अन्तर्गत ग्राम प्रधान श्याम बाबू भूतपूर्व सैनिक ने अपने ग्राम मिर्जापुरा व अंग देला मढैया में सेनीटाइज का छिड़काव कराया जिससे कि कोरोनावायरस की किसी को बीमारी ना हो सके और सभी ग्राम वासियों को अवगत कराया है कि कोई भी घर से बाहर ना निकले और आपस में किसी से तालमेल ना बनाएं और बाहर बैठकर झुंड सा ना बनाएं सभी लोग अपने अपने घर के अंदर रहें और बच्चों से कहा है कि आप लोग भी बाहर मत खेलें और बुजुर्गों को भी अवगत कराया है कि आप लोग भी बच्चों को समझाएं कि बाहर खेलने के लिए ना जाएं घर में अंदर रहें जिससे कि कोरोनावायरस की बीमारियों से छुटकारा पा सकें और जो बाहर से आ रहे हैं उनको अपनी सुविधा अनुसार जांच कराने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं कोई भी बाहर से आता है तो पहले उनको पंचायत मित्र द्वारा अवगत कराया जाता है और प्रधान जी चारों तरफ अपनी ग्राम पंचायत में निगाह फैलाते हुए देखते हैं कोई बाहर से आ तो नहीं रहा है काफी देखरेख में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment