कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए उतरे पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय "पवन पांडेय" रेतिया के निषाद बस्ती व शहर के बहेलिया टोला में बांटा फूड पैकेट।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर 14 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगा भोजन बांटने का अभियान।टीम के साथ प्रतिदिन फूड पैकेट बाटेंगे पवन पांडे।इस अवसर पर श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं । सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, उन्ही के सच्ची सेवा को और बढ़ाया जायेगा।एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था नही है तो कृपया मुझे सूचित करें, उसके दरवाजे पर भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। आप इस नेक कार्य में हमारा सहयोग करें, हम आपके आभारी रहेंगे। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव
No comments:
Post a Comment