Thursday, April 2, 2020

पूरे जिले में कोरोना वायरस संक्रमित कोई मरीज नहीं डीएम

*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*


बाराबंकी: कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति अब तक जिले में नहीं पाया गया है। यह बात जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार की देर शाम कही है।डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 11 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। सभी निगेटिव पाए गए हैं। 480 लोग जो बाहर से आए थे उन्हें होम क्वारेंटाइन (घर में रखा गया) किया गया। इनमें से एक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज किया गया। क्वारेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, बीडीओ, सीएचसी अधीक्षक कर रहे हैं। उनके घर के बाहर डू नॉट विजिट (किसी से न मिलें) संबंधी सूचना भी चस्पा कर दी गई है। डीएम ने यह भी बताया कि दिल्ली से आठ आटो रिक्शा पर सवार जो 42 लोग जिले में आए उनकी जांच कराई गई। सभी का तापमान सामान्य पाए जाने पर होम क्वारेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों में यदि कोई सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करना होगा।


No comments:

Post a Comment