Tuesday, April 7, 2020

पूरे देश में लाकडाऊन के बाद भी ब्लॉक में मरम्मत कार्य जारी, यही है लाकडाऊन की सच्चाई?






मौदहा हमीरपुर।देश इस समय कोरोना जैसी भीषण महामारी से जूझ रहा है।और कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है।देश की सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है।रेल, विमान और बस सेवा बंद होने से एक दिन में देश का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी कर दी गई है।सभी कामकाज बंद हो गए हैं।लेकिन कस्बे के खण्ड विकास कार्यालय में आज मरम्मत कार्य होते हुए देखना अचम्भित करनेवाला था।बताते चलें कि मौदहा खण्ड विकास कार्यालय में लाकडाऊन का उल्लंघन कर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब सरकारी विभागों में ही सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो देहाडी मजदूरों का काम बंद करा गरीबों को गरीबी मे क्यों ढकेला जा रहा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment