Sunday, April 5, 2020

पिनाहट में गली मोहल्लों को किया गया बैरिकेट्ड 




 दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट | देश में बढ़ रहे लगातार कोराना वायरस के  मरीजों को देखते हुए पिनाहट थानाध्यक्ष अंजीश कुमार ने गली मोहल्लों को चारो तरफ से बल्ली लगा  कर बेरिकेट कर  दिया गया है  जिसके चलते गली मोहल्ले के लोग एकत्रित ना हो अपने घर के अंदर रहे और  सुरक्षित रहे हैं कोराना वायरस  जैसी भयंकर संक्रमण से बचने के लिए लगातार सरकार कह रही है कि अपने घर में हैं सुरक्षित रहें सभी लोगों के बीच में 1 मीटर  की दूरी  होना चाहिए,  हाथों को बार-बार धोते रहें एक दूसरे को छुये न  जिससे यह संक्रमण एक दूसरे में फैले नहीं

 पुलिस की सक्रियता को देखते हुए कस्बा पिनाहट में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है 

थानाध्यक्ष अंजिश कुमार का कहना है कि बेरिकेट करने से  लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो तुरंत ही प्रशासन को सूचना की जाए जिससे यह संक्रमण किसी और ने ना पहले


 

 



 

No comments:

Post a Comment