हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)पिहानी कस्बे में अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां तक कि सारे मेडिकल्स भी बंद रहेंगे। विशेष आवश्यकताओं के तौर पर सिर्फ प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त मेडिकल्स और दुकानें ही खुल सकेंगी। डीएम ने यह भी कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के साथ सीओ व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मो. उमर के घर को सील कर दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव मो. उमर के घर में रह रही उसकी मां, छोटे भाई और तीन बहनों को जांच के लिए अस्पताल ले आए। उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना पॉजिटिव मो. उमर के संपर्क में रहने के कारण संभवतः उसके घर के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आये होंगे। मोहल्ला लोहानी सहित कस्बे के सभी इलाकों में हिदायत दे दी गयी कि उमर के घर से दूरी बनाए रखें और साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें। दूसरी ओर चेयरमैन हाजी मो. साजिद अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ऐतिहात बरतने की बात कहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की। पुलिस मो. उमर के परिवार वालों से यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि उमर कितने दिन तक बाहर रहा। किन-किन लोगों से मिला, कहां रहा और कहां गया। उसके संपर्क में कितने लोग अभी तक आये हैं तथा वे कहां रहते हैं। उधर, आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये कुछ लोगों को सिमौर के राणा वेणी माधव कॉलेज में रखा गया है। जिसकी जांच करने के लिए डीएम पुलिकत खरे वहां पहुंचे। चूंकि शौचालय कॉलेज से थोड़ा बाहर की तरफ है इसलिए डीएम ने उस रास्ते पर भी लगातार सैनेटाइज़ का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। डीएम ने कोतवाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment