Saturday, April 11, 2020

पीलीभीत के अंदर रसोई कार्यक्रम के द्वारा मोदी जी भोजन पैकेट की व्यवस्था

पीलीभीत। रामसनेही भास्कर एडवोकेट जिला अध्यक्ष टीम नरेंद्र मोदी यूथ ब्रिगेड पीलीभीत ग्राम प्रधान दयालपुर विकासखंड पूरनपुर जनपद पीलीभीत ने आज दिनांक10ध्4ध्2020 को लोकप्रिय युवा हृदय सम्राट माननीय सांसद वरुण गांधी जी के द्वारा 22 मार्च लांक  डाउन होने के कारण रामनगरा मटिया लालपुर के गरीब बेसहारा मजदूर को मजदूरी ना मिलने के कारण लोकप्रिय सांसद जी को अपनी जनता की चिंता हुई ऐसे बेसहारा  लोग खाना कहां से खाते होंगे प्रदेश की पहले सांसद जी हैं जिन्होंने तुरंत पीलीभीत के अंदर रसोई कार्यक्रम के द्वारा मोदी जी भोजन पैकेट की व्यवस्था की अपनी पूरी लोकसभा में बेसहारा मजदूर गरीब जनता के लिए गांव गांव अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पैकेट भिजवा रहे हैं गरीब बेसहारा राहगीरों भोजन पैकेट पाकर अपने आप को बहुत खुश महसूस कर रहे हैं ऐसे समय में माननीय सांसद जी जो सेवा कर रहे हैं सांसद जी की निजी सेवा है और जब तक लॉक डाउन चलेगा लगातार सेवा करते रहेंगे मैं मेरी टीम सांसद जी के कार्य में पूरा सहयोग करेंगे ऐसे लोकप्रिय सांसद जी के लिए मेरी टीम के सहयोग कर रहे ठाकुर राजेश सिंह गगन वर्मा महेंद्र वर्मा हृदय राठौर पिंटू भाई बड़े भाई मन्नू कश्यप जी दीपक पांडे जी अन्य कार्यकर्ता साथ में रहे।


No comments:

Post a Comment