Sunday, April 12, 2020

पत्रकार के साथ सिरसाकलार थानाध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा अभद्रता






जालौन| पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ  के आदेश को जालौन की पुलिस धता बताने में लगी है और कवरेज करने वाले पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर उतर आई है, ऐसा ही वाक्या जालौन के सिरसाकलार में देखने को मिला।

जहां कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंशिंग की खबर कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ सिरसाकलार थानाध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा अभद्रता की गई, साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की भी धमकी थानाध्यक्ष ने दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से लेकर उच्च अधिकारी और मुख्यमंत्री से ट्विटर के माध्यम से की है।

बता दे कि एक अखबार के जिला संवाददाता शत्रुहन सिंह यादव सिरसा कलार थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की खबर को कवर करने के लिए गए हुए थे, जब वह सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर खबर बना रहे थे, उसी दौरान सिरसा कलार थानाध्यक्ष सौरभ सिंह आ गए और कवरेज कर रहे पत्रकार शत्रुघ्न सिंह के साथ अभद्रता करने लगे। जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो सिरसा कलार थानाध्यक्ष सौरभ सिंह उग्र हो गए और उन्होंने पत्रकार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी, जिसको लेकर पत्रकार द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस के अन्य आला अधिकारियों को ट्विटर के माध्यम से की, साथ ही मुख्यमंत्री को भी इस मामले में अवगत कराते हुए ट्वीट किया और संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के दौरान कवरेज करने वाले पत्रकारों की सराहना की है, लेकिन सिरसा कलार थानाध्यक्ष सौरभ सिंह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेश को भी धता बताकर इस काम में व्यवधान पैदा करने में लगे हैं। बता दें कि इस महामारी में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबर जनता तक पहुंचा रहा है, जिससे उन्हें सही सूचना दे सके, लेकिन सिरसा कलार थानाध्यक्ष द्वारा जिस तरीके से कृत्य किया गया है, उसे उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं, अब देखना यह है कि ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरीके की कार्रवाई इस थानाध्यक्ष के खिलाफ करते हैं।


 

 



 



No comments:

Post a Comment