Wednesday, April 8, 2020

परिजनों ने कोठी थाने में दिया तहरीर,  बहला-फुसलाकर नाबालिग को भगा ले गया पड़ोसी






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

कोठी, बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोठी थाने में लिखित तहरीर दी है कि मेरे गांव के पड़ोसी मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गए काफी खोजबीन कि कहीं पता नहीं चला पीड़ित ने कोठी थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी कोठी थाने में लिखित शिकायत पत्र दिया है कि मेरी लड़की उम्र करीब 14 वर्षीय गांव के ही पड़ोसी निवासी मनोज कुमार पुत्र घुरू वा रामलाल पुत्र अज्ञात निवासी काली दीन पुरवा बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गए हैं और साथ में मेरी लड़की ₹5 हजार भी साथ ले गई है काफी खोजबीन कि कहीं पता नहीं चला पीड़ित ने लिखित शिकायत पत्र कोठी थाने में दिया है जब इस संबंध में कोठी थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच करके कार्यवाही की जा रही है


 

 



 



No comments:

Post a Comment