परसपुर (गोन्डा) परसपुर नगरपंचायत के पुरे धीरजा मिश्र गांव के रमेश कनौजिया के कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे बीच खेत से निकली विद्युत लाइन के शार्टसर्किट होने से आग लग जाने से फसल जल कर राख हो गयी।
पीड़ित किसान ने बताया कि शाम पांच बजे के आसपास विद्युत लाइन के शार्टसर्किट होने से उसके गेहूं की फसल में आग लग गयी जिससे करीब आधा एकड़ तैयार फसल जलकर नष्ट हो गयी समय से ग्रामीणों द्वारा पहुंच कर जलती फसल को बुझाया और विजली विभाग को सूचित कर बिजली आपूर्ति बन्द कराया गया।
पीड़ित किसान ने बताया कि गत वर्ष भी उसकी फसल शार्टसर्किट से जल गयी जिसकी शिकायत विद्युत विभाग से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक उसके द्वारा की गयी थी लेकिन कोई कार्यवाही लाईन सही कराने की दिशा में नही की गयी थी। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गयी है।
No comments:
Post a Comment