Friday, April 3, 2020

पलायन कर आए हुए लोगों की की गई थर्मल स्क्रीनिंग



कछौना/ हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकासखंड कछौना के अंतर्गत मरेउरा ग्राम सभा में आए हुए दिहाड़ी मजदूरों को प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट कर उनकी ग्राम प्रधान के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कछौना की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की


बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाक डाउन किए जाने के बाद दिहाड़ी मजदूर महानगरों से गांव को पलायन कर गए जिससे कछौना विकासखंड में लगभग सभी गांवों को लोग बड़ी तादाद में आए हुए हैं जिनको गांव के बाहर विद्यालय में आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम के द्वारा लगातार 200 तथा ढाई सौ मरीजों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है आज इसी क्रम में मरेउरा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में डॉक्टर किसलय वाजपेई के नेतृत्व में आरआर टीम मनोज कुमार देश दीपक मिश्रा पंकज तथा विकास सिंह के द्वारा आए हुए 46 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमें ग्राम प्रधान साहब लाल वर्मा तथा आशा बहू मौजूद रहीं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment