Wednesday, April 8, 2020

पैसा वापस जाने के डर से बैंकों में व्यक्तियों का लगा ताता




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी। जहां सरकार  कोरोना संकट से बचाने के लिए 21 दिन का लाक डाउन किया है इस लाक डाउन कुछ प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत है उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। इस समय सरकार द्वारा मजदूरों कृषकों और महिलाओं के जनधन खातों पर पैसे का भेजना लाक डाउन के दौरान बहुत ही भारी पड़ रहा है। गांव में एक अफवाह पूरी तरह से फैली हुई है की खातों पर जो पैसा आ रहा है वह वापस चला जाएगा।

इस कारण बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों पर पैसे निकलवाने के लिए मेला सा लगा है लोगों का यह मानना है कि कहीं पैसे वापस न चले जाएं। लोग पैसे निकलवाने के चक्कर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना भूल जाते हैं। वही कोठी पुलिस प्रशासन व बैंक कर्मियों की तमाम कोशिशों करने पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे। गांव में लोगों का बैंकों पर यो भीड़ लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना कहीं किसी समस्या को जन्म ना दे दे । इसको लेकर थानाध्यक्ष कोठी शैलेश सिंह यादव कड़ाई से सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हैं। व अपनी पुलिस टीम के साथ हर बैंक की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment