टीम के पदाधिकरी काशिफ ने बताया कि ये काम लॉकडाउन तक युद्धस्तर पर किया जाएगा..
टीम में शावेज़ रज़ा, आदिल खान,फैज़ान सिद्दीकी, अरशान खान, अरशद राजा, काशिफ सैय्यद वा अनस मेवातियांन भरसक प्रयास कर रहे हैं
टीम द ब्लड मैन का प्रमुख कार्य रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की जान बचाना है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन होने के कारण हो रही भुखमरी को रोकने के लिए टीम अन्न दान कर रही है..टीम जिला गोंडा, बस्ती लखनऊ वा उन्नाव में कार्य कर रही है..
No comments:
Post a Comment