Thursday, April 9, 2020

पहले खून देकर अब भुखमरी से बचा रहे जान




लॉकडाउन के 16वें दिन तक टीम 'द ब्लड मैन' ने 'द फ़ूड मैन' के नाम से कैम्पेन चला कर डोर तो डोर बाटें 650 से अधिक राशन किट..लॉक डाउन शुरू होते ही टीम ने भुखमरी से लड़ने के लिए ग़रीब वा ज़रूरतमंद लोगों को राशन वा राहत सामग्रियां वितरित करना शुरू किया 16 दिन पूरा होते होते टीम ने 650 से अधिक का आंकड़ा पर कर दिया, राशन किट में चावल ,दाल ,आटा, नमक, सब्जी ,तेल आदि रोज जरूरत के सामान को वितरित किया जा रहा है।

टीम के पदाधिकरी काशिफ ने बताया कि ये काम लॉकडाउन तक युद्धस्तर पर किया जाएगा..

टीम में शावेज़ रज़ा, आदिल खान,फैज़ान सिद्दीकी, अरशान खान, अरशद राजा, काशिफ सैय्यद वा अनस मेवातियांन भरसक प्रयास कर रहे हैं

टीम द ब्लड मैन का प्रमुख कार्य रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की जान बचाना है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन होने के कारण हो रही भुखमरी को रोकने के लिए टीम अन्न दान कर रही है..टीम जिला गोंडा, बस्ती लखनऊ वा उन्नाव में कार्य कर रही है..


 

 



 

No comments:

Post a Comment