Tuesday, April 14, 2020

पारस  हॉस्पीटल में ईलाज कराने वाली युवक व दो परिजनो को  पुलिस ने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा






पिनाहट । आगरा के पारस  हॉस्पिटल में पिनाहट  कस्बा निवासी 28 वर्षीय युवक(विशेष समुदाय ) का पेट में इन्फेक्शन का ईलाज चला था ।  3 अप्रैल हॉस्पिटल में भर्ती हुआ  था। और पारस हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद 6 अप्रैल को घर वापस आ गये थे।पारस  हॉस्पीटल के डॉक्टर व हॉस्पीटल स्टाफ सहित कई कर्मचारियो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है़  । स्वास्थ्य विभाग ने पारस  हॉस्पीटल में ईलाज कराने वाले सभी मरीजो की कुंडली खंगाली तो पिनाहट कस्बे का एक व्यापारी पुत्र  भर्ती होने की बात सामने आयी है़ । सोमवार को जिला अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की टीम पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरो की टीम व थाना पिनाहट पुलिस के साथ व्यापारी पुत्र के घर पहुंची ।   सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉक्टरों की टीम व्यापारी पुत्र  , उसकी पत्नी व युवक के भाई सहित तीन लोगों   संदिग्ध मानते हुए कोरोना की जांच के लिए  एंबुलेंस से आगरा जिला अस्पताल  भेज दिया ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment