कानपुर - देश में फैली बीमारी से लड़ रहे जरूरतमंदों को कोरोना की महामारी से कहीं कोई भूखा ना सोए इस पर ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल टीम पूरा प्रयास कर रहीं है किसी तरह उनताक भोजन सामग्री या तैयार भोजन पहुँचाया जा सके क्यों की कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास भोजन बनाने के लिये बर्तन चूल्हे नहीं है और कुछ परिवार ऐसे भी है जो किसी से अपना दर्द बता नहीं पा रहे है लेकिन ऑल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल की टीम लोगों से जानकारी प्राप्त कर उनताक भोजन वा भोजन सामग्री पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहीं है! साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहीं है देश के प्रधानमंत्री ने हमारी सुरक्षा के लिये ही लॉक डाउन किया है हमसे घर पर रहने की अपील की है हर बुद्धिजीवी अपने-अपने परिवार समाज व देशवासियों की सुरक्षा के लिए कुछ दिन घर पर ही रहे!, ये कुछ दिन के लिए मजबूरी भले हो सकती है,मगर इसे सकारात्मक भाव से ले इसका परिणाम अच्छा ही होगा आपके परिवार के लिए देश के लिए यह संदेश ऑल जनरलिस्ट प्रेस कौंसिल की टीम ने लोगों तक पहुंचाया,
No comments:
Post a Comment