Sunday, April 5, 2020

नन्दौली ग्राम सभा का आवागमन वाले रास्ते का बैरिकेटिंग कर पूरी तरह सील




बल्दीराय /सुल्तानपुर- जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देशानुसार सभी ग्राम प्रधानों द्वारा गांव को सील करने हेतु दिशा निर्देशन में आज बल्दीराय क्षेत्र के गांव नन्दौली में *ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि) गुलाम हैदर उर्फ बब्बू* द्वारा गांव के बॉर्डर (सीमा) को पूरी तरह सील करके बाहर से आने वाले व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने पर कड़ाई से रोक लगा दी है और गांव के अनावश्यक व्यक्ति को गांव के बाहर निकलने नही दिया जा रहा है ग्राम प्रधान (प्रतिनिधि)बब्बू गांव वालों को जागरूक कर रहे हैं कि आप लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाऊन का पालन करे और घर मे परिवार के साथ रहे जिससे इस महामारी संक्रमण से बचाया जा सके और आप लोगों की जरूरत की वस्तुएं आप के घर तक सरकार पहुचाने की कोशिश कर रही है और घर घर सब्जी वाले ठेला लेकर पहुंच रहे हैं जनता के हित मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ये पहल सराहनीय है।

और गांव के समाज सेवी लोग भी गरीब और असहाय को खाद सामग्री देकर उनकी सहायता कर रहे जिससे कोई परिवार भूख न रह सके।और बल्दीराय क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम सभाओं की सीमा बैरिकेटिंग द्वारा सील दखाई दे रही हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment