Tuesday, April 7, 2020

नगर पंचायत सिद्धौर लॉकडाउन का 15 दिन हुआ सफल




*हसन सिध्दौर*

नगर पंचायत सिद्धौर  लाकडॉन का 15 वा दिन हुआ सफल नगर पंचायत सिद्धौर में देखते हुए कोरोना वायरस की महामारी से लोगों को हिदायत दी गई अपने अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें ऐसे ही देखते हुए नगर पंचायत सिद्धौर के सिद्धेश्वर मंदिर पर से लेकर मिल चौराहा पर सैकड़ों की भीड़ रहने वाली स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है इसी मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाकिम अली बादशाह व सिद्धौर चौकी इंचार्ज रविंद्र यादव व पुलिसकर्मी मौजूद रहे


 

 



 

No comments:

Post a Comment