Saturday, April 11, 2020

नगर पालिका द्वारा गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है राशन





शिवपुरी, 10 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान गरीब परिवार भूखे ना रहे। इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे परिवारों को अनाज दिया जा रहा है। बीपीएल कार्ड धारकों को 3 माह का राशन उपलब्ध कराया गया है परंतु आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोग जिनके पास बीपीएल सूची में नहीं है उन्हें भी अनाज और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
जिले में नगर पालिका द्वारा गरीबों को अनाज, राशन का वितरण किया जा रहा है और दीनदयाल रशोई के माध्यम से प्रतिदिन पका हुआ भोजन भी दिया जा रहा है। गुरुवार को राशन की मांग लेकर मनियर क्षेत्र की निवासी श्रीमती राजकुमारी व अन्य महिलाएं नगर पालिका कार्यालय पहुँची। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी श्री के.के.पटेरिया ने बताया है कि उक्त महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड है या नहीं यह जानकारी ली गयी। गर्भवती महिला राजकुमारी के पास बीपीएल कार्ड नहीं है। उसे नगरपालिका द्वारा अनाज उपलब्ध कराया दिया गया है। सीएमओ ने बताया है कि प्रतिदिन इसी प्रकार कई परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे इसके लिए नगर पालिका की टीम प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

 

 



 



No comments:

Post a Comment