Thursday, April 30, 2020

मुख्यमंत्री को निदेशक पीसीएफ व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने ग्यारह लाख की राशि आपदा राहत कोष के लिये सौंपी




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

वैश्विक महामारी के कारण लाक डाउन मे फसे सूबे के छात्रो व मजदूरो को सकुशल घर वापसी बुलाने के लिये आभार जताया 

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात लखनऊ /सफीपुर उन्नाव । कोरोना महामारी मे सरकार की ओर से गरीबो को हर सम्भव मदद की जा रही है उसी सहायता कोष मे सफीपुर ब्लाक की ओर से मुख्यमंत्री आदित्य नाथ  को  ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह ने दिया ।

     मालूम हो कि इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लाँक डाउन के कारण प्रदेश के गरीबो कामगार मजदूरो और किसानो को राहत सामग्री और सहायता राशि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ उप्लब्ध कराने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है । इतना ही नही मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश के छात्रो और मजदूरो को जो अन्य राज्यो मे फंसे है उन्हे घर वापसी की मुहिम चलाई जो अत्यंत सराहनीय है मुख्यमंत्री ने दुसरे राज्यो मे फन्से छात्रो और मजदूरो को वापस बुलाने का निर्णय लेकर प्रदेश की जनता के प्रति प्रेम और कृतज्ञता जताई है । 

कोटा में फंसे छात्रों को  घर वापस सकुशल बुलाने तथा दिल्ली हरियाणा पंजाब मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद की नेतृत्व में  पीसीएफ निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य सिंह  पत्रकार श्रीकांत तिवारी पत्रकार सुरेश चंद्र शुक्ला एवं निषाद संघ के अध्यक्ष कैलास नाथ निषाद के एक प्रतिनिधिमंडल ने  मिलकर आभार जताया 

      प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को आपदा के संक्रमण काल मे  अतिवृष्टि तथा आंधी तूफान से हुए किसानों तथा बागवानों की क्षति के बारे में जानकारी देते हुए किसानों एवं बागवानों के लिये सरकार से  सहायता किये जाने की मांग भी की । 

  मुख्यमंत्री को क्षेत्र पंचायत सफीपुर की ओर से ग्यारह लाख रुपए का ड्राप्ट  मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिये ब्लाक प्रमुख रमा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक सिंह एवं आदित्य सिंह  द्वारा सौपा गया ।


 

 



 

 


No comments:

Post a Comment