Wednesday, April 8, 2020

मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे रघौपुर के कोटेदारों व प्रधान






*अनूप सिंह पवांर*

बाराबंकी रामसनेही घाट माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेश  जनता के लिए खाद्य सामग्री को सुचारू रूप से कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जाए परंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोटेदार व ग्राम प्रधान की आपसी मिलीभगत के कारण ग्राम जोरावर पुर मजरे रघौपुर राम सनेही घाट  बनीकोडर बाराबंकी के कोटेदार श्रवण कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद तथा ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम  अंत्योदय कार्ड धारको के नाम ,सरला सिंह ५ सदस्यों के नाम कटे है  प्रेमा देवी १

इसी प्रकार सारे अंत्योदय कार्ड के नाम कांटे गए हैं ,जिसकी  सघन्ता से  जांच करके जनता को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए अभी कुछ दिनों से जनता खाद्य सामग्री के लिए काफी परेशान है जिसको देखते हुए हम सभी ग्राम पंचायत वासी शासन व प्रशासन से निवेदन करते हैं कि हमारे ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री को उचित वितरण करा करके हम सभी को भोजन प्रदान करने का कष्ट करें क्योंकि इस समय क्योंकि इस समय ना तो हम कहीं बाहर काम करने जा सकते हैं और ना ही कुछ कर सकते हैं प्रशासन के सभी आला अधिकारियों से निवेदन है कि इस कार्य की जांच करके ग्राम पंचायतों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए जिससे कि हम सभी भूखे ना रहे वह कुछ ना कुछ भोजन मिलता रहे


 

 



 



No comments:

Post a Comment