दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के बाद अब प्रदेश सरकार की ओर से लगातार सख्ती बढ़ाई जा रही है। इसके तहत सरकार ने सभी जिलों में लोगों को मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए हैं। शासन के आदेश के बाद जिलाधिकारी आन्जनेय कुुमार सिंह ने भी विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोई भी बिना मॉस्क के अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। यदि किसी के पास मॉस्क नहीं है तो वह अपने घर पर ही तीन परतों का मॉस्क तैयार कर ले, जिससे संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरती जा सके। यदि वह भी संभव नहीं है तो गमछा, रूमाल से मुंह को पूरी तरह से ढककर रखें। उन्होंने बताया कि जो लोग मॉस्क का प्रयोग नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment