Tuesday, April 7, 2020

मोदी की सुन ससुर ने घर मे दिए जलाओ तो पूरा घर जल गौ , पव्वा भर आटा भी  ना बचो साहब ..






मौदहा हमीरपुर । मोदी की सुनकर ससुर ने घर में दिए जलाओ तो पूरा घर जलगौ, पव्वा भर आटा भी ना बचो साहब कि हम रोटी बना सकें। सब कुछ बर्बाद हो गौ साहब । उक्त बातें रो-रो कर एक बहू ने बताते हुए बताया की उसके ससुर मोदी की अपील सुनकर रात को नौ बजे घर में दिए जला दिए थे । जिसके लिए उसने अपने ससुर से मना भी किया किंतु ससुर नहीं माना और दिए जला दिए।

दिए जलता छोड़ ससुर भी चला गया और हम भी खेत चले गए और इसी बीच पूरा घर जल गया जिससे उसकी व उसके देवर की पूरी गृहस्थी सब जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामरतन पुत्र मंगू व उसका भाई मातादीन पुत्र मंगू ग्राम रतवा में रहते हैं खेतीवाड़ी कर अपना घर चलाते हैं किंतु बीती रात अचानक उसके घर से उठी आग की लपटों को देखकर सभी एकत्र हुए व आग बुझाने का भरसक प्रयास किया । किंतु तब तक घर और रखी गृहस्ती सब जलकर राख हो चुकी थी । फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी किंतु समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सकी । 

पीड़ित मातादीन ने बताया कि मोदी जी ने कहा था दिए जलाना पिता ने दिए जला दिए अब घर जल गया , गृहस्थी जल गई तो गुजारा कैसे हुई या मोदी जी जाने।

जब से देश में कोरोना का दंश लगा है।तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार देश के नाम संदेश दिया है और अपने प्रधानमंत्री के संदेश का लोगों ने खुलकर समर्थन भी किया है।पहली बार प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश में बाइस मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए देश से अपील की थीऔर देश ने एकजुटता दिखाकर प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडी।जनता कर्फ्यू की अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लाकडाऊन का संदेश दे डाला जो अभी तक जारी है।हालांकि अभी तक लगातार कोरोना के मरीजों की बढती संख्या देखकर ऐसा नहीं लगता है कि देश में लाकडाऊन सफल है या नहीं।लेकिन लाकडाऊन का देश की जनता द्वारा भरपूर समर्थन किया जा रहा है।

उसी की अपार सफलता से उत्साहित होकर प्रधानमंत्री ने शंख और थाली के साथ ताली बजाने की भी घोषणा कर दी।अब प्रधानमंत्री के इस फैसले का कहीं स्वागत तो कहीं लोगों ने काफी आलोचना की ।

खैर नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री है इस लिए इस फैसले का भी स्वागत किया गया और ताली थाली के चक्कर मे लाकडाऊन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।बात यही खत्म नहीं होती है।अभी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूरे देश में पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया जलाने की घोषणा कर सबको चौंका दिया।अब चूंकि प्रधानमंत्री की घोषणा पर अमल तो करना ही था।लोगों ने दिया जलाए और आतिशबाजी भी की।जब दिया जलाए गए तो कुछ छिटपुट घटनाओं ने शोसल मीडिया की शोभा बढाने का काम किया।

मौदहा विकास खण्ड के रतवा गांव में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जलाए गए दिये ने दो घरों को जला दिया। जिसमे गांव के राममूरत पुत्र मंगू व मातादीन पुत्र मंगू के घरों को मे देर रात आग लग गई।जिससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।हालांकि गांव वालों ने भरसक प्रयास कर आग बुझाने में सहायता की।लेकिन तब तक सबकुछ स्वाहा हो चुका था।सबसे बड़ी बात यह है कि हर बार की तरह इस बार भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंचने पर गांव के लोगों ने आक्रोश जताया है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment