पिनाहट।बुधवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट अरनोटा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए आगरा ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है़ ।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा खदरिया निवासी 28 वर्षीय गिर्राज उर्फ बन्टू पुत्र कमल सिंह पिनाहट सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में टमाटर बेचने के बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर झोरिया गांव की तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे बाइक सवार किसान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया । जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। वही एंबुलेंस से उपचार के लिऐ आगरा ले आते समय किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे 1 पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है। पुलिस ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है़ । और मृतक के परिजनों ने थाना पिनाहट में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है़ ।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक फरार है । मिट्टी से भरे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।
No comments:
Post a Comment