Wednesday, April 8, 2020

मिष्ठान दुकानों में रखी मिठाईयों के विनिष्टीकरण हेतु दल गठित





शिवपुरी, 08 अप्रैल 2020/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलेे में किए गए लाॅकडाउन के दौरान मिष्ठान की दुकानों में रखी मिठाई के खराब होने की प्रबल संभावना है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए खराब मिठाई का विनिष्टीकरण किए जाने हेतु जिला स्तर पर दल गठित किए है।
गठित दलों में अनुविभाग शिवपुरी के लिए एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्री जीतेन्द्र सिंह राणा एवं श्रीमती सविता सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
अनुविभाग कोलारस के लिए एसडीएम कोलारस श्री आशीष तिवारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री उदयसिंह सिकरवार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा श्री मनोज गरवाल एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी सुश्री पल्लवी वैद्य को नियुक्त किया गया है। यह दल संबंधित क्षेत्र की समस्त मिष्ठान की दुकानों की खराब मिठाई का विनिष्टीकरण कराएंगे साथ ही यह निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित क्षेत्र की कोई भी मिष्ठान की दुकान परिक्षण से वंचित न रहे। तकनीकी समस्या आने पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्री जीनेन्द्र सिंह राणा से मोबाईल नम्बर 90393-96802 पर संपर्क कर सकते है।

 

 



 



No comments:

Post a Comment