Sunday, April 12, 2020

मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक आयोजित

शिवपुरी, 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शनिवार को मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक रखी। उन्होंने कहा है की दवाइयों के परिवहन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। इनके परिवहन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी फर्म को इस प्रकार की समस्या है तो उसके समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की सभी फार्मास्युटिकल्स फर्म समन्वय से काम करें। सबकी जितनी मांग है वह उसे एक साथ मंगा सकते हैं। इसके लिए सभी आपस में चर्चा करें, ताकि बार-बार आने जाने की समस्या ना हो।

  उन्होंने कहा है कि मेडिकल स्टोर के बाहर सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जाए। दवाई लेने आने वाले लोगों के बीच एक मीटर की दूरी रहे। यदि कहीं भीड़ इकट्ठी होती है तो मेडिकल स्टोर संचालक लोगों को समझाएं और सभी अपने स्टोर पर व्यवस्था बनाएं। क्योंकि संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.वालोदिया भी उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment