शिवपुरी, 29 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राज्य के बाहर एवं अन्य जिलों से आने वाले मजदूरों को उनके जिले में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंद्रियाल रहेंगे।
अनुविभाग स्तर पर इस कार्य के लिए समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी जनपद के सहायक यंत्री (मनरेगा) को नियुक्त किया गया है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी के संपर्क में रहते हुए जिले की सीमा पर बनाए गए नाकों पर अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से आए हुए मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था तथा मेडिकल टीम द्वारा उनके स्क्रीनिंग टेस्ट करवाने के बाद संबंधित गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उक्त अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी से संपर्क करते हुए उक्त कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करेंगे।
राज्य के बाहर तथा राज्य के भीतर से जो मजदूर जिले में आ रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी सीमावर्ती जिलों से तथा अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिलों से प्रतिदिन संपर्क करते हुए मजदूरों के आने की जिम्मेदारी, परिवहन व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर योजना के तहत जांच उपरांत सहायता राशि उपलब्ध करायेंगे।
No comments:
Post a Comment