Friday, April 10, 2020

महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष द्वारा मास्क बनाकर लोगों को किए जा रहे वितरित



सवायजपुर ( हरदोई ) ।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के लिए सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है पर बाजार में मास्क की किल्लत देखने को मिल रही है एकाध दुकान पर मास्क मिलते भी हैं तो दुगने दामों पर । ऐसे में कोरोना से बचाव करना मुश्किल हो रहा है । मास्क की किल्लत को देखते हुए सवायजपुर से भाजपा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष द्वारा स्वयं ही मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए जा रहे हैं । महिला नेत्री द्वारा संकट के इस दौर में जनहित के लिए मास्क बनाकर वितरित करने की क्षेत्र में सराहना हो रही है ।
सवायजपुर से भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ममता बाजपेयी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव में कारगर मास्क की किल्लत को देखकर जनहित में स्वयं मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए जा रहे हैं । वह अपने घर पर मास्क बनाती हैं और उन्हें लोगों में वितरित करती हैं । महिला नेत्री द्वारा यह कार्य कर के मानवता की मिसाल पेश की जा रही है । क्षेत्र में महिला नेत्री ममता बाजपेई की सराहना हो रही है । ज्ञात हो कि ममता बाजपेई की भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय भूमिका है वह लगातार जन सरोकारों से जुडी रहती हैं । जनहित के कार्यों में उनकी काफी रुचि देखी जाती है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment