Thursday, April 2, 2020

महिला जन-धन खातों में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ’’ के अन्तर्गत रूपए 500/- की भेजी गई राहत राशि।

अमेठी 02 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार के निर्देशानुसार जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक  ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरे देश में लागू लॉक डाउन के इस कठिन समय में महिला जन-धन खातों में ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’’ के अन्तर्गत रूपए 500/- की राहत राशि भेजी गई है। बैंक से राहत राशि आहरित करते समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता उपायों का ध्या्न रखना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आपकी सुरक्षा हेतु हमारा बैंक आपसे सहयोग चाहता है कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें, बैंक शाखा/ग्राहक सेवा केन्द्र पर धन निकासी के पूर्व साबुन से हाथ अवश्य धो लंे। उन्होंने बताया कि महिला जन-धन खातों में प्रेषित की गयी धनराशि का आहरण खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिनके खातें का अन्तिम अंक 0 व 1 है वे महिला जन-धन खाता धारक दिनांक 03 अप्रैल 2020 (शुक्रवार) को, इसी क्रम में 2 व 3 के 04 अप्रैल 2020  (शनिवार) को, 4 व 5 के 07 अप्रैल 2020 (मंगलवार) को, 6 अथवा 7 के 08 अप्रैल 2020 (बुधवार) को तथा 8 व 9 के 09 अप्रैल 2020 (गुरूवार) को भेजी गयी धनराशि का आहरण कर सकतीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उक्त तिथियों के बाद भी महिला जन-धन खाते में भेजी गयी धनराशि का आहरण सामान्य रूप से बैंक/ग्राहक सेवा केन्द्र/ए0टी0एम0 द्वारा कर सकतें हैं। यह उपाय केवल आम जनता को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लागू किए गए है। कृपया सुरक्षित रहें एवं स्वस्थ रहें।

 

 

No comments:

Post a Comment