सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)आज कस्बे कोथावां में कोरोना महामारी से बचने व बचाने के लिए खाद्यान्न वितरण की दुकानों के सामने गोले बनाकर नम्बर लगाकर राशन वितरण करने की व्यवस्था की गई।
बताते चले विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा गौरी कोथावां के ग्राम कोथावां में खाद्यान्न की दुकान है। जिसमे पहली अप्रैल से शुरूआत खाद्यान्न वितरण किया गया। वही आज दो अप्रैल को कोटेदार के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए कोटेदार ने सेनेटाइजर व हाँथ धुलने के लिए साबुन पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कोटेदार रामसागर पांडेय ने जानकारी में बताया कि एक दिन में 60 लोगो को प्रतिदिन पर्ची बांटकर राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है ताकि दुकान पर भीड़ न लगे। और हमारे यंहा कुल पात्र गृहस्थी के 1027 है। व अंत्योदय के 112 है। जिनको अंत्योदय के कार्डो को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। वही कोथावां के पंचायत मित्र सतीश गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के कार्ड 391 लोग है जिनको एक यूनिट पर पांच पांच किलो राशन निशुल्क दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment