Sunday, April 5, 2020

महामारी के प्रति बेपरवाह ग्राम प्रधान नहीं हुआ सेनीटाइजर छिड़काव



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के ग्राम सभा पतसेनी देहात में कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के प्रति ग्राम प्रधान सजग नहीं हैं ग्राम सभा में अब तक पलायन कर आए हुए लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही एलाउंसमेंट कर गांव में जागरूकता फैलाई गई जबकि पूरे ग्राम सभा में आशा बहुओं के द्वारा जागरूक किया जा रहा है और अब तक सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराना उचित नहीं समझा गया


बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रशासन लगातार ग्राम प्रधानों को दिशा निर्देश दे रहा है लेकिन इन प्रधानों पर कोई प्रभाव पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है पतसेनी देहात ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय में पूर्ण रूप से ताला बंद है और पलायन कर आए हुए दिहाड़ी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई और जनपद में ग्राम प्रधान एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं लेकिन इस ग्राम सभा में एलाउंसमेंट भी करवाना उचित नहीं समझा गया यहां तक कि गांव की नालियों में कचरा बजबजा रहा है जिससे यह बीमारियों को दावत दे रहा है यहां पर अब तक सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं करवाया गया इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा आए हुए व्यक्तियों का अब तक थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो सका जिससे आए हुए व्यक्ति लगातार समाज में बैठ उठ रहे हैं जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है


वहीं उपकेंद्र मतुआ की आशा बहु सुशीला देवी ज्योति हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा से निवेदन किया था और ज्योती हॉस्पिटल के एम डी ने आशा बहु की बात मान कर ग्राम सभा पतसेनी देहात के देवनपुर तेरवा दो मजरों में करवाया था   सैनिटाइजर का छिड़काव आशा बहू ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी के बारे में बताया था लोगो को यह भी बताया कि बेवजह घरों से बहार ना निकले और शासन प्रशासन के नियमों कानून के खिलाफ कतई ना जाए वहीं दूसरी ओर प्रधान सिकरेट्री ग्राम सभा में आते तक नहीं है और ना ही कोई भी कोरोना जैसी महामारी को लेकर जानकारी देना जरूरी नहीं समझते हैं


 

 



 

No comments:

Post a Comment