Tuesday, April 7, 2020

महामारी के दौरान अवध की दुनिया समाचार पत्र फाउंडेशन द्वारा चलायी गई  मुहिम, भूखे पेट नही सोएगा गरीब

प्रतापगढ़  सदर तहसील के रंजीत पुर चिलबिला कोट निवासी अवध की दुनिया समाचार फाउंडेशन उपाध्यक्ष सत्यम सिंह ने सैकड़ो गरीबो को मुफ्त में राशन वितरित किया।जब देश कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है तो गरीब वर्ग के लोगो के घर खाने के लाले पड़ गए हैं ऐसे में अवध की दुनिया समाचार पत्र संपादक आदित्य मिश्र  व उपाध्यक्ष सत्यम सिंह ने निर्णय लिया की ऐसी परिस्थिति में हमारी फाउंडेशन ऐसे असहाय लोगो की मदद करेगा और लोगो को हमारी संस्था की तरफ से खाद्य सामग्री निःशुल्क बाँटेगा।मंगलवार को फाउंडेशन द्वारा सैकड़ो परिवारों को राशन दिया गया। साथ मे सभी लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया और कोरोना जैसी छुआ छूत की बीमारी के बारे में जागरूक भी किया गया।वितरण के दौरान मुख्य रूप से सदर तहसील दार मनीष कुमार, शिवप्रताप सिंह उर्फ भुसानी सिंह,कानूनगो राहुल सिंह और आलोक पांडेय,अभय सिंह,ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा,अभिषेक मिश्रा (प्रभारी) ,आशुतोष सिंह आशु आदि लोग मौजूद रहे।।

 

 

No comments:

Post a Comment