दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-टांडा क्षेत्र स्थित मदरसे में बुधवार दोपहर एक साथ 522 छात्रों के होने की सूचना मिली है। वहीं रामपुर शहर के एक मदरसे में 50 लड़कियों के होने की भी खबर है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मामले के तूल पकड़ने के बाद मदरसा संचालकों ने आज प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के होने की जानकारी दी। अब तक मदरसा प्रबंधन ने प्रशासन से यह बात छुपाई थी, लेकिन मरकज का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन की सख्ती को देखते हुए उन्हें आज मदरसा संचालकों द्वारा जानकारी दी गई। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल सभी छात्रों को प्राथमिक जांच के लिए टांडा सीएचसी लाया गया है।
No comments:
Post a Comment