सुरसा /हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)सुरसा क्षेत्र में कोई ना रहे भूखा जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे युवा ।लाकडाउन के दौरान क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंदो की मदद कर रहे युवा अब लोगों के लिए मददगार साबित हो रहें। हालांकि जिलें का शासन और प्रशासन भी जिले में कोई भूखा ना रहे जिसके लिए कटिबद्ध नजर आ रहा है। सुरसा क्षेत्र में इसी क्रम मेंं जिला कार्य समिति भाजपा के सदस्य अमित सिंह व उनके सहयोगी विनोद कश्यप, सुमित सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, आकाश कुमार, मिंकू प्रजापति, छुन्नी मिश्रा, रिषभ आदि लोगों ने इसी मुहीम को कई दिनों से चला रहे हैं शुक्रवार को भी अमित कुमार सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के सथरा, जूरा, सर्रा, देवरिया, अस्योली, सरसैया, मढ़िया आदि गांव में पहुंचकर 221जरूरत मंद लोगों को भोजन मुहैया करवाया गया । अमित कुमार सिंह ने बताया की लाकडाउन के शुरूआती दिनों से ही वह स्वयं क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं और साथ कोई भी कैसी परिस्थितियों में कोई भूखा ना रहें हैं। इस लिए ऐसे लोंगो तक नियमित भोजन पहुचा रहें हैं व क्षेत्र लोगों से अपील की कर रहें हैं की घर से बिल्कुल ना निकले खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रखे।
No comments:
Post a Comment