Sunday, April 5, 2020

मदद के लिए आगे आया अमेठी का 7 वर्षीय छात्र, गुल्लक में जमा किए 1 हजार 24 रुपए CDO को सौंपे

   कोरोना जैसी गंभीर महामारी की रोकथापंम व लाकडाउन मे प्रसाशन की तरफ से गरीब,असहाय ,मजदूर  लोगों को भोजन बितरण की ब्यवस्था की गई। सहयोग के लिए सात वर्षीय यश प्रताप सिंह जो  गुरुकुल ज्ञान एकेडमी,गौरीगंज में कक्षा दो का छात्र  प्रधानमंत्री जी की मुहिम से प्रभावित होकर अपने आप गुल्लक में जमा किए हुए 1024 रुपये मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के समक्ष दान किए साथ ही विद्यालय के प्रबंधक ओपी सिंह ने विभिन्न संसाधनों से संग्रह किए हुए 11111(ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) की धनराशि दान किया|।
 

 


No comments:

Post a Comment