दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के चलते रामपुर में भूखे पियासे पशु और पक्षियों को खाना खिला कर इंसानियत की मिसाल बन रही है रामपुर की बनी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी। हाइवे किनारे भूख से तड़प रहे जानवरो को पक्षियों को कोई देखने वाला नही है कोरोना वायरस के आने के बाद पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है जिसमे इंसानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी गई लोग अपने घरों में ही कैद हो गए ऐसे में पशु और पक्षियों भूख के मारे तड़प रहे जिन्हें देखने वाला कोई नही है सरकारे भी इंसानों की फिक्र में लगे है पर एक ऐसी भी सोसायटी है जो इनकी सेवा भाव मे लगी है।कोरोना वायरस के चलते रामपुर की बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी समय समय पर पशु और पक्षियों की जांच बचाने और उनकी सेवा करती रहती है इसी कड़ी में बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी की पूरी टीम हाइवे किनारे जंगलों में निकल गई ओर भूख से तड़प रहे जानवरो पक्षियों को पानी व खाना खिला कर उनकी सेवा भाव मे जुट गई है। यह वो इंसानियत है जिसे हर किसी को फिक्र नही होती कुछ खास ही लोग होते है जो करते है। बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी के इस कार्य ने देश में मिसाल कायम कर दी है।वहीँ बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष हिफाज़त बानी कहते है कि इंसानो की कोरोना वायरस आने के बाद पूरी तारा से लॉक डाउन हो गया है जिसमे इंसानो की भूख तो इंसान मिटा रहे है पर इन बेज़ुबान जनवरो का दर्द को सुनने वाला नही है ऐसे में हमारी बानी एनिमल वेलफ़ेयर सोसायटी यह कदम उठाती है और पशु और पक्षियों की सेवा करती है बीमार जनवरो का इलाज करती है जंगलों से भटक कर आये जनवरो को पकड़ कर उन्हें जंगल मे छोड़ने का काम हरी सोसायटी पिछले 15 सालों से लगातार कर रही है।
No comments:
Post a Comment