कानपुर, विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांतीय व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल
पशुओं को लेकर चिंताजनक है चौराहे चौराहे जाकर पशुओं यह पेट भरने का कार्य कर रहे हैं इंसान तो अपनी बात कह सकता है लेकिन यह पशु पक्षी अपनी बात किस से कहें! जितेंद्र जयसवाल ने बताया, घुमनी बाजार सिरकी मोहाल लाठी मोहाल कमला टावर बिरहाना रोड माहेश्वरी मोहाल चावल मंडी,मोहाल,शिवाला चौराहा,मिस्टर रोड,पशुओं की सेवा करता हूं इस संकट के समय में इंसान के साथ-साथ पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए
No comments:
Post a Comment