Thursday, April 2, 2020

लॉक डाउन मे कृषि क्षेत्र पर छूट से किसानो के चेहरे खिले

किसानों का मानना है कि कृषि क्षेत्र में छूट उत्तम है कि किसान अपने अपने खेतों मे काम करके लॉक डाउन का सही तरीके से पालन कर सके 1 सभी किसान अपने खेतों मे काम करके समय को सुचारू रूप से सदुपयोग कर रहे हैं
किसानो का कहना है कि लॉक डाउन होने से अगर कृषि पर छूट न होती तो सभी फसलों का सत्यानाश तय था किन्तु छूट होने के कारण अब सभी फसल सही समय से निरायी, गुड़आई, और बोआई हो सकती है सभी किसानो का मनाना है कि कृषि क्षेत्र मे छूट रहे तो किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं हो सकता है
कुछ किसानो से बात हुई जो इस प्रकार है मुन्ना लाल, रामकरन तिवारी, पृथी पाल वर्मा, जग प्रसाद वर्मा, कुल्लू तिवारी इत्यादि कृषक मौजूद रहे


 


No comments:

Post a Comment