पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन होने की वजह से देश में आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसमे दुर्गा कमेटी के लोगो ने एक मुहिम बना के बालागंज वार्ड में कन्हया माधौपुर वार्ड प्रथम में व सीतापुर हाईवे पर रह रहे आर्थिक कमजोर व गरीबो को भोजन करवाया जाता है जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक दुर्गा कमेटी के कार्यकर्ता कराते रहेंगे ।
कार्यकर्ता - राम शरण पप्पू नेता , दीलिप मिश्रा , डॉ राजकुमार ,नवनीत दिक्सित ,नीरज साहू, दीपू मिश्रा , सानू मिश्रा , सत्येंद्र रावत ,कुलदीप शर्मा ,सिद्धांत राणा, अजय सुदामा जी , डॉ कपिल , अवधेश तिवारी जी ने आर्थिक मदद करके गरीबो को भोजन कराया ।
No comments:
Post a Comment