दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- कस्बा व थाना बिलासपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, लॉक डाउन ड्यूटी पर थे जैसे ही शनिवार के बाजार में पहुंचे तो कुछ लोग शनिवार के बाजार के मैदान में इकट्ठा होकर पास-पास बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे जबकि जनपद में कोरोना वायरस को फैलने से रोकथाम एवं एक दूसरे से भी संक्रमण फैलने से रोकने हेतु लॉक डाउन करते हुए धारा 144 सीआरपीसी लगी हुई है तथा इन लोगों द्वारा मास्क या अन्य कोई सुरक्षा उपकरण का प्रयोग भी नहीं किया हुआ था पुलिस द्वारा सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता
1- फिरासत पुत्र हनीफ खां निवासी मोहल्ला शीरीमिया कस्बा व थाना रामपुर।
2- प्रमोद पुत्र रोशनलाल निवासी उपरोक्त।
3- परवेज पुत्र मुन्नी खान निवासी उपरोक्त।
4- युसूफ पुत्र छोटे निवासी उपरोक्त।
5- ताहिर पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त।
6- इकबाल पुत्र रमजानी निवासी उपरोक्त।
7- फिरोज पुत्र मुन्ने खां निवासी निकट नूरी मस्जिद मोहल्ला साहूकारा कस्बा बताना बिलासपुर, रामपुर।
8- राम प्रसाद सैनी पुत्र चुन्नीलाल निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना बिलासपुर, रामपुर।
इस संबंध में थाना बिलासपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 91/ 2020 धारा 188,269, 270 भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment