*हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम्स*
सिद्धौर बाराबंकी महामारी कोरोना कोविड 19 से बचाव के लिए लागू लाक डाउन के अवसर भुनाने में व्यवसाई मुनाफा खोर जरा भी गुरेज नहीं कर रहे है । महंगे दामों पर सामान की बिक्री कर लोगों को ठगा जा रहा है । स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर समेत क्षेत्र के सेमरावा व कोठी व ए सिद्धेश्वर मंदिर समेत विभिन्न चौराहों पर खुली किरानाए बीज भंडारए मेडिकल स्टोर व साग सब्जी व फल के दुकानदारों द्वारा महंगे दामों पर सामानों की बिक्री कर लोगों को बेखौफ ठगा जा रहा है । पूछे जाने पर दुकानदारों द्वारा बताया जाता है कि यह कोरोना डाउन का असर है व सामान शॉर्टेज की वजह से महंगाई बढी है । जबकि लोगों को सामान की खरीदारों के लिए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने हेतु दुकानों के खुलने का समय व सामग्री का रेट दर भी निर्धारित किया गया था व है ।
No comments:
Post a Comment