Wednesday, April 15, 2020

लौकडाउन में सुरक्षित भुगतान हेतु  डाक विभाग  ने शुरू की आधार एटीएम सेवा




रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

बैंक खाता किसी भी बैंक  का  हो डाकघर से होगी निकासी , जिले में स्थित  231  डाकघरों से मिल रही है सुबिधा 

उरई – लौकडाउन में भी बैंकों में पैसा निकलने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है | ऐसे में शहर और ग्रामीण दोनों जगहों के ग्राहकों के लिए भारतीय डाक विभाग की आधार एटीएम सेवा काम कर रही है | जिसमें ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को और बुजुर्गों को फायदा होगा| ऐसे ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर में अपना आधार कार्ड के जरिये ही पैसा निकाल सकते हैं | उन्हें किसी भी बैंक में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी | इस व्यवस्था में अधिकतम १०,००० रुपये  तक निकलने की सीमा है , चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में हो बयोमेट्रिक के द्वारा आप डाकघर या डाकिया से ही अपना पैसा घर बैठे ही निकल सकते हैं , वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के | इस सुबिधा का लाभ नरेगा,जनधन, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के लाभार्थी ले सकते हैं |

लौकडाउन में सुरक्षित  भुगतान का यही तरीका है सबसे सही – राजीव तिवारी 

सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी का कहना है कि  इन दिनों बैंकों में रकम निकालने के लिए लम्बी कतारें लग रही हैं ,जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए आधार एटीएम में विभाग के  पोस्टमैन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपके घर पर ही पैसों की  निकासी करते हैं , और सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करते हैं |

डाक कर्मचारियों ने वितरित किया भोजन –

सहायक डाक अधीक्षक उरई राजीव तिवारी के नेतृत्व में गरीब तथा असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितिरित किये गए , जिसमे सोशल डिस्टेंस अवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नियमों का भी पालन किया गया |

इस अवसर पर एस.के जैन, लक्ष्मी कान्त अवस्थी संजीव अग्निहोत्री , एस के त्रिपाठी , राहुल चौधरी , अनुपम मिश्र , अक्षय शुक्ला , मिथलेश व्यास , अर्पित पाठक , रमाकांत शुक्ला , नरेश चौहान , कृष्णमुरारी , अरविन्द मिश्रा , साहिल पाण्डेय , सौरभ अली , सूर्यप्रकाश पाठक  , विवेक नायक ,अमरेन्द्र,पुष्पेन्द्र मकबूल खान , आदि डाक कर्मचारियों /अधिकारियों  द्वारा सराहनीय कार्य किया है |


 

 



 

No comments:

Post a Comment