Sunday, April 12, 2020

लक्ष्य फाउंडेशन इस संकट की घड़ी में समाज के लिए बना मददगार




*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में इस संकट की घड़ी में मदद के लिए लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष मिश्रा द्वारा मानवता की मिसाल पेश हुई जिसकी जगह जगह सराहना हो रही है ।किसान यूनियन जनसेवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एस सिंह के हाथों से सभी को भोजन वितरित कराया गया डॉ एस एस सिंह ने लक्ष्य फाउंडेशन के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपलोगो के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है आज हमारा देश संकट की परिस्थितियों से जूझ रहा है अब जरूरत है कि सरकार ही नही बल्कि समाज के नौजवान युवा साथी इस तरह के सहयोग के लिए आगे बढे और जरूरत मन्दो की मदद करे ।लक्ष्य फाउंडेशन के  सदस्यों ने निवेदन करते हुए आग्रह किया कि आप लोग सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का पूर्णतः पालन करें यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वो लक्ष्य फाउंडेशन के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकता है जिससे उसकी मदद निश्चित की जाएगी। समाज में इस श्रेष्ठ कार्य के लिए जगह जगह  सराहना हो रही है भीम प्रताप सिंह ने हमारे संवाददाता जितेंद्र सिंह अन्नू बात करते हुए बताया कि

"मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है हम सभी इसी मुहिम को लेकर चल रहे है। 

युवाओं को बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए 

 लक्ष्य फाउंडेशन ने आज छठवें दिन भी क्षेत्र के राजापुर, पूरे बेडरी, तिवारी का पुरवा ,गांवों के 150 जरूरतमंदों में सदस्यों के साथ जाकर भोजन वितरण किया एवम् पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लगभग 75 श्रमिकों तथा नगर के 45 जरूरतमंदों में डॉ एस एस सिंह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन की मौजूदगी में निरंकार सिंह,भीम प्रताप सिंह, शिवम सिंह, पीयूष मिश्रा द्वारा वितरण कर अपने सेवा कार्य को जारी रखा।

इन्सान से दूरी रखो .......... इंसानियत से नहीं! का पैगाम लेकर हम सभी युवा साथी अपनी पूरी निष्ठा से सेवा कार्य में तत्पर हैं और हम सभी का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक असहाय जनों तक हमारी टीम पहुंचें


 

 



 

No comments:

Post a Comment