ब्यूरो रिपोर्ट - जितेंद्र सिंह 'अन्नू'
जब आई महामारी तब वह पड़ी पूरे विश्व पर भारी।
कई देश में पड़ी भारी सिर्फ एक बीमारी कई जाने लेकर मानी।
जब आई महामारी।।
जब यह महामारी पूरे विश्व पर पड़ी है भारी तब भारत होने ही वाला था
विश्व विजेता लेकिन इस बीमारी पर पढ़ा जाति संकट भारी।
जब आई महामारी।।
भारत में लड़ने की थी पूरी तैयारी
बजाई शंख और थाली और जलाई दीप और बाती आगे भी लड़ने की है पूरी तैयारी।
वो बीमारी जो पड़ी है पूरे विश्व पर भारी।
जब आई महामारी।।
घरों में रहना है, हाथों को धुलना है, जब आएगी स्वच्छता की बारी
तब हारेगी कोरोना जैसी बीमारी। भारत होगा विश्व विजेता,
जब 130 करोड़ की आबादी कोरोना महामारी से मिलकर लड़ेगी सारी । जब आई महामारी ।।
No comments:
Post a Comment