Wednesday, April 8, 2020

लखनऊ में लॉक डाउन के चलते थाना ठाकुरगंज क्षेत्र पुराना तोप खाने में लोग लॉक डाउन की उडा रहे धज्जियां




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र पुराना तोप खाने में लोग लॉक डाउन की उडा रहे है। धज्जियां मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ , डीजीपी , व लखनऊ कमिश्नर के आदेशों को न मानने वाले लखनऊ वाशियो को किसी का भी डर नही है।  15 जिलो में पूरी तरह सील होने की खबर को सुनकर लखनऊ में हलचल मच गयी।  लोग इधर उधर सामान लेने के किया भागने लगे।  वही पुराने तोप खाने में हर दुकान पर हजारों की संख्या में लोग भीड़ लगाकर लॉक डाउन का मजाक उड़ा रहे है।  भीड़ को हटाने के लिये लखनऊ पुलिस की पीआरवी UP32DG0480 पहुँच कर भीड़ को हटाया। और सबको घर में रहने के समझाया और वही कुछ दुकानदारों से भी सख्ती से पेस आई जो लोग एमआरपी के ऊपर सामान बेच रहे है।   दुकानों को भी बंद कराया जो रेट बढ़ाकर सामान बेच रहे थे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment